रांची। अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह से झारखंड के पांच जिलों में काम कर रहे कारोबारियों को चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा गया है कि चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ समेत पांच जिलों में काम कर रहे कारोबारी पहले मुझे मैनेज करे, उसके बाद ही काम करें वर्ना अंजाम भुगते के लिए तैयार रहें। गौरतलब है कि अमन साहू गैंग के सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को गिरफ्तार करना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला है
सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है। सुनील, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में भी रह चुका है। वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालंमपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिये लॉरेंस के संपर्क में आया और मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपनी जड़ें जमाने लगा। वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिलाने लगा।