लोहरदगा। भारतीय संविधान दिवस पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को देश को संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा देश के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलायी गई। यह शपथ कार्यक्रम जिला और प्रखंड के अन्य कार्यालयों में भी आयोजित किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version