रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 406 बूथों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को गुलदस्ता और माला पहनकर रवाना किया गया। इस मौके पर मौजूद डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी और अन्य अधिकारियों ने मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षित तरीके से रवाना किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version