फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने शनिवार की रात पांच घंटे अभियान चलाकर 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित हैं जो फरार चल रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात 12.00 बजे से रविवार सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 72 एनबीडब्ल्यू वारंटी वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे थाना उत्तर ने 4, थाना दक्षिण ने 7, थाना रामगढ़ ने 1, थाना रसूलपुर ने 5, थाना टूंडला ने 4, थाना पचोखरा ने 1, थाना रजावली ने 1, थाना नारखी ने 1, थाना नगला सिंघी ने 2, थाना सिरसागंज ने 8, थाना नगला खंगर ने 1, थाना नसीरपुर ने 2, थाना शिकोहाबाद ने 12, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना मकखनपुर ने 5, थाना जसराना ने 8, थाना एका ने 3, थाना मटसेना ने 3 व थाना लाइनपार ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है।

इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में 72 एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version