पटना। पटेल सेवा संघ (बिहार) के तत्वावधान में आयोजित भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती समारोह काे संबाेधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने 565 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश की एकता-अखंडता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभायी लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अनुच्छेद-370 और 35-ए की असंवैधानिक व्यवस्था कर जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से अलग-थलग रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में अनुच्छेद-370 को हटाकर सरदार पटेल के अधूरे काम को पूरा किया।

इस अवसर पर चौधरी ने अपने कोष से पटेल सेवा संघ (बिहार) को भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये दिये। चौधरी ने कहा कि पिछड़ा विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस ने सरदार को कभी सम्मान नहीं दिया जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर लौह पुरुष की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाकर उन्हें वह सम्मान दिया, जो उनके ऐतिहासिक और महान योगदान के अनुरूप था। लौह पुरुष की प्रतिमा के निर्माण में देश भर का लोहा जोड़ने का विचार भी प्रधानमंत्री मोदी का था। इस प्रतिमा के लिए बिहार की जनता ने भी लौह दान किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय के साथ विकास कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटेल के आदर्शों को धरातल पर उतार रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version