पलामू। चौकीदार बहाली में पुनः शारीरिक दक्षता परीक्षा लिए जाने की नई तिथि 30 नवंबर निर्धारित करने के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पलामू समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया। सारे अभ्यर्थियों ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध किया और मेरिट लिस्ट जारी करने एवं बहाली करने की मांग की।

यह भी कहा कि यदि प्रक्रिया में प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से गड़बड़ी की गयी तो इसकी जांच कर उनपर कार्रवाई करें लेकिन पुनः शारीरिक दक्षता परीक्षा न ली जाए। कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनका पैर खराब हो गया है। महिलाएं गर्भवती हैं। वे कहां से इसका हिस्सा बन पायेंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गयी थी। इसके बावजूद पुनः शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित करना कहीं से भी जायज नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version