रांची। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन शनिवार को अपनी बेटी राशा के संग बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंचीं। मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दोनों को भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा करायी। मंदिर परिसर में रवीना के आने की खबर फैलते ही उनके फैंस में उत्साह फैल गया। उनके साथ सेल्फी लेने को सब उतावले दिखने लगे। हालांकि पूजा समाप्त होते ही रवीना अपनी बेटी संग मंदिर से बाहर निकल गयीं। कहा गया कि राशा थंदानी की जल्द ही पहली फिल्म आने वाली है। इसमें उनके साथ एक्टर अजय देवगन का भांजा भी होगा। फिल्म की सफलता के लिए ही रवीना अपनी बिटिया संग बाबा से आशीर्वाद की कामना से देवघर आयी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version