पलामू। छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था और यातायात संधारण के लिए जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में पुलिस ने रुट चार्ट जारी किया है। 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं 8 नवंबर को अहले सुबह 2 बजे से पूर्वाहन 8 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों के लिए शहर के बाहर के बाहर पड़ाव निर्धारित किया गया है। यानि दो दिनों तक दो शिफ्ट में 6-6 घंटे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
गढ़वा की ओर से आने वाले वाहन चैनपुर थाना अंतर्गत मंगरदाहा घाटी के पास पड़ाव करेंगे। इसी तरह रांची की ओर से आने वाले वाहन सदर थाना अंतर्गत चियांकी रजवाड़ीह मोड़ के पास पड़ाव करेंगे।
पांकी की ओर से आने वाले वाहन सदर थाना अंतर्गत रजवाड़ीह चियांकी बाईपास के पास ठहरेंगे। औरंगाबाद बी मोड़ की ओर से आने वाले वाहनों को पड़वा थाना अंतर्गत पाटन मोड़ के पास ठहरने की व्यवस्था रहेगी।
इसी तरह 7 नवंबर को 2 बजे दोपहर से 8 बजे रात तक एवं 8 नवंबर को 2 बजे रात से पूर्वाह्न 8 बजे तक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कोयल नदी छठ घाट पर आने वाले छठ व्रति का शिवाजी मैदान एवं सद्वीक मंजिल चौक कोयल नदी पुल के पास टेंपो स्टैंड में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अमानत नदी सिंगरा छठ घाट पर आने वाले छठ व्रत के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अमानत नदी के बाएं साइड की गयी है।