नवादा। नवादा जिले के कौआकोल में बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान एवं जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता के निर्देशन में मेरा भारत,मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण अभियान चलाया गया। कौआकोल के स्वयंसेवक पंकज विश्वकर्मा की देखरेख में प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में दर्जनों फलदार एवं छायेदार पौधारोपण कर उसके सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया।

मौके पर सुरेंद्र यादव,नरेश सिंह,प्रदीप कुमार पंडित,उत्तम कुमार,सिधेश्वर पासवान,महेश्वर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे। नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसे सफल बनाने के लिए नवादा जिले में व्यापक प्रबंध किए गए हैं ।सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version