नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) विदेश मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों (एनएचआरआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 11 से 16 नवंबर तक छह दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम में मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, थाईलैंड और जॉर्डन सहित आठ देशों के मानवाधिकार आयोगों के प्रतिभागी शामिल होंगे। ग्लोबल साउथ देशों के मानवाधिकार आयोगों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में मानवाधिकारों के प्रचार, संरक्षण और सुदृढ़ीकरण को बढ़ाना है। यह प्रतिभागियों को मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version