लोहरदगा। जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित अस्थाई कैंप में एसएसबी के एन जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे जवान ने खुद के इंसास रायफल से गोली खुद को गोली मारी है। गोली लगने से जवान का सिर क्षत-विक्षत हो गया। घटना मंगलवार भोर 4.30 बजे की है। सूचना मिलते ही एसएसबी के अधिकारी व जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि अनप्पा दुग्गल पिछले महीने छुट्टी में घर गया था। फिलहाल, आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है। जवान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके पैतृक घर भेजने की तैयारी चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version