रांची। रातू थाना क्षेत्र के कमड़े स्थित सत्येंद्र कुमार के आवास में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सत्येंद्र कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को कहा कि ताला तोड़ कर चोर तीन चांदी का सिक्का, चांदी का जेवर, सोने की एक अंगूठी, सिलेंडर गैस, घर में लगे नल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तीन माह पहले मेरे घर में चोरी हो चुकी है। चोर बालकनी में चढ़कर दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।

उन्होंने कहा कि वह अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गये हुए थे। वापस लौटने पर देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख के आसपास के सामान की चोरी हुई है। रातू थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version