रामगढ़। रामगढ़ थाने में 23 अक्टूबर को फर्जी दस्तावेज के आधार पर गाड़ी चलाने के संदेह पर दो पिकअप वैन को जब्त किया गया था। वाहन संख्या (जेएच 02 वाई 5642) और (जेएच 01 बीजी 2718) दो पिकअप वैन मुर्गी व्यवसाई गुलाम सरवर उर्फ बीरबल खान की दुकान से पुलिस ने जब्त किया था।

जांच के दौरान पता चला कि गुलाम सरवर उर्फ बीरबल खान मुर्गी गाड़ी चलाता था और उसी रजिस्ट्रेशन नंबर से दूसरी गाड़ी यात्रियों को ढोती है। एक गाड़ी रामगढ़ में चल रही है तो दूसरी गाड़ी हजारीबाग और चतरा के बीच चलाई जा रही है।

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर गाड़ियों के परिचालन को लेकर जांच की जा रही है। दोनों जब्त गाड़ियों के नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से जांच कराई गई है, जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि रजिस्ट्रेशन नंबर से उनके इंजन और चेसिस नंबर मैच नहीं कर रहे हैं।

पुलिस को अब यह जानकारी भी मिली है कि पिकअप वैन को एग्रीमेंट के आधार पर डेढ़ साल पहले ही बेच दिया गया था। इस गाड़ी को गुलाम सरवर उर्फ बीरबल खान ने चतरा जिले के गिद्धौर निवासी अकबर अंसारी को एग्रीमेंट के आधार पर 26 फरवरी, 2023 को बेचा था। हालांकि, अभी तक नाम ट्रांसफर नहीं हो पाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version