कोलकाता। हावड़ा के शालिमार की ओर जाते समय नलपुर के पास शनिवार सुबह यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।राहत की बात है कि दुर्घटना में किसी के नुकसान की खबर नहीं है। रेलवे कर्मचारियों और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है।हादसे के कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे की सेवा बाधित हो गई है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।दुर्घटनाग्रस्त तीन डिब्बों में दो में यात्री सवार थे जबकि एक पार्सल वैन था। उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही रेल सेवा बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। दुर्घटना की वजह से दक्षिण-पूर्व रेलवे के इस रूट पर गाड़ियों की आवाजाही में देरी हुई है और कुछ गाड़ियों का रूट बदला गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version