खूंटी। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (15 नवंबर) और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों पर 11 से 15 नवंबर तक जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर झारखंड और खूंटी जिला दोनों के लिए गर्व का विषय है, इसलिए सभी कार्यक्रम व्यवस्थित, आकर्षक और सफलतापूर्वक संपन्न हों, इसके लिए प्रत्येक विभाग को पूरी जिम्मेदारी और सक्रियता के साथ दायित्व निभाना होगा।

कार्यक्रमों की शुरुआत 11 नवंबर से रन फॉर झारखंड के साथ होगी। इसके बाद प्रचार वाहनों के माध्यम से जन जागरूकता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेल प्रतियोगिताएं, स्कूल स्तर पर निबंध, चित्रांकन और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक साइकिल रैली भी कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण होगा।

उपायुक्त ने विशेष रूप से बताया कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में आयोजित होने वाला समारोह इस वर्ष राजकीय बिरसा महोत्सव के रूप में भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को पूर्व से तैयारी सुनिश्चित करने, आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और आमजन की सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिया।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल और पर्यटन पदाधिकारी सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version