कोडरमा। जिले में शनिवार रात सड़क हादसे में स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मी की मौत हो गयी। सदर अस्पताल में लिपिक के रूप में पदस्थापित उक्त महिला की पहचान 55 वर्षीया सुलोचना कुमारी (पति रंजीत कुमार, झुमरीतिलैया) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार सुलोचना कुमारी शनिवार को सदर अस्पताल से अपना कार्य पूरा कर पुत्र के साथ बाइक से झुमरीतिलैया के अड्डी बंग्ला रोड स्थित अपने आवास आ रही थी। इसी दौरान रांची-पटना रोड के एनएच 20 स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप उनके बाइक के सामने अचानक से एक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में उनके पुत्र का बाइक से संतुलन बिगड़ गया और सुलोचना कुमारी बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गईं। जिसके बाद उनका पुत्र उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचा जहां ईलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

इधर दुर्घटना की खबर सुनते ही उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां महिला की मौत की खबर सुनते ही सबों की आंखें नम हो गईं।

उल्लेखनीय है कि मृतका के पति सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे, वे बीते दो वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए हैं। महिला अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गई हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version