घाटशिला। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। कहा कि घाटशिला की पहचान झारखंड से ही और झारखंड की पहचान झारखंड मुक्ति मोर्चा से है जिसका निशान तीर-कमान है। पिछले विधानसभा चुनाव की ही तरह इस बार भी जीत झामुमो की होगी। घाटशिला की जनता रिकॉर्ड वोट से जीत दिलायेगी। उन्होंने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को सीएम बनाकर हेमंत सोरेन ने सम्मान दिया था। उस समय पार्टी कि पूरी कमान सौंप दी गयी थी लेकिन ना जाने भाजपा ने कौन सा खजाना खोल के रख दिया कि उन्होंने गुरुजी शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को धोखा देने का काम किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version