धनबाद। धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति में रविवार की देर शाम व्यापारी श्याम भीमसरिया पर बाइक सवार तीन बदमाशों की ओर से की गई गोलीबारी और 4 लाख रुपये लूट की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार को अपना विरोध जताते हुए बाजार समिति की तमाम दुकानें बंद रखी। साथ ही बाजार समिति के मुख्य गेट पर बैठ कर न सिर्फ धरना दिया, बल्कि घटना के विरोध में आगे की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।
सोमवार को घटना के विरोध में कृषि बाजार समिति के व्यापारियों ने मंडी परिसर स्थित सभी 417 दुकानों को बंद रखा और गेट के पास धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई रकम की बरामदगी की मांग की। उनका कहना था कि लगातार व्यापारियों पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे व्यवसायी समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है।
धरना में जिलेभर के व्यापारी संगठनों ने हिस्सा लिया। मौके पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी पहुंचे और व्यापारियों के आंदोलन का समर्थन किया।
मौके पर सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं झरिया विधायक रागिनी सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी सदन में अपराध और कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया जाता है, तब माइक बंद कर दिया जाता है।
निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि मंडी परिसर में तुरंत सीसीटीवी कैमरे, टॉप पुलिस पोस्ट और टाइगर जवानों की तैनाती की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयंका ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर स्थायी समाधान की मांग की। उल्लेखनीय है कि धनबाद बाजार समिति के कुल 417 दुकानों से रोजाना 7-8 करोड़ रुपये का कारोबार किया जाता है।

