बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी स्थित बलुआ खेल मैदान में बुधवार को आयोजित महागठबंधन की विशाल जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। वे वीआईपी प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार को छलने वाली सरकार को हटाना होगा। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, हर महिला के खाते में 30 हजार, बुजुर्गों को 1500 पेंशन और हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की गारंटी होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है, गुजरात में फैक्ट्री और बिहार से सीट अब नहीं चलेगा। राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है, जनता बदलाव चाहती है। तेजस्वी ने भाषण के अंत में लोगों से पूछा, क्या मैं विजयश्री का माला पहनाऊं? जब भीड़ ने उत्साह में ‘हां’ कहा तो उन्होंने मंच पर ही गुड्डू पटेल को विजय का प्रतीक माला पहनाया।

सभा में गुड्डू पटेल ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो वे दियारा क्षेत्र में कटावरोधी बांध निर्माण, भ्रष्टाचार पर अंकुश और युवाओं के लिए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि “पिछले 15 वर्षों में लौरिया विकास से वंचित रहा, अब जनता बदलाव चाहती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बाबू चौधरी ने की और संचालन मुंशी ठाकुर ने किया। मंच पर पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, विजय चौधरी, नीलम सिंह, अशोक सहनी, संतन यादव, अब्दुल हसनैन, सुब्बा यादव, महमूद आलम, विजय यादव, मनोज यादव, मैनेजर यादव, रीतेश गोंड, देवी यादव, रंभु प्रसाद यादव, सुनील सेठी और कृष्ण मोहन यादव समेत अनेक नेता उपस्थित रहे।

सभा में क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि 11 नवंबर को ईवीएम में चार नंबर के बटन दबाकर महागठबंधन के प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल को विजयी बनाएं, ताकि बिहार में रोजगार, शिक्षा और सम्मान का नया अध्याय शुरू हो सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version