रांची। झारखंड की राजधानी रांची में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नामकुम थाना पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया, जिसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। नामकुम पुलिस ने रांची-टाटा रोड में ग्राम सरजमडीह के पास टाटा की ओर से आ रही एक कन्टेनर (ट्रक) से 1868 कार्टून शराब जब्त किया है। कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। इनमें 49128 बोतल में भरी हुई कुल 16544 लीटर शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत 61 लाख 14 हजार बताया गया है।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर से रांची की ओर एक कंटेनर ट्रक में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रांची-टाटा रोड पर सरजमडीह गांव के पास टाटा की ओर से आ रहे एक कंटेनर (WB23D 5344) को रुकने का इशारा किया, लेकिन कंटेनर ट्रक का चालक वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर रात का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया।

एसएसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कंटेनर सीलबंद पाया गया और पिछले गेट पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद कंटेनर को निरीक्षण और सत्यापन के लिए नामकुम थाने लाया गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कंटेनर की सील और ताला काटा गया और दरवाजा खोला गया, तो कंटेनर के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। जांच करने पर कंटेनर ट्रक पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version