चेन्नई: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आदिल राशिद और पदार्पण कर रहे लियाम लॉसन की अर्धशतकीय पारियों से चाय के ब्रेक तक आठ विकेट गंवाकर 452 रन बना लिये। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में डॉसन ब्रेक तक 55 और स्टुअर्ट ब्राड 17 रन बनाकर खेल रहे थे। दिन की शुरूआत अच्छी नहीं हुई और इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिये जिसमें शतकवीर मोईन अली (146 रन) का विकेट भी शामिल था। लेकिन दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पूरे 100 रन बनाये, जिसमें निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दो महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां निभाई। राशिद (60 रन) और डॉसन ने आठवें विकेट के लिये 108 रन जोड़े, इस तरह यह जोड़ी आठवें विकेट के इस मैदान पर रिकार्ड से महज चार रन पीछे है।
सीनियर खिलाड़ी राशिद ने इस भागीदारी में अहम भूमिका अदा की। डॉसन ने पदार्पण मैच में कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। राशिद ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से अपने 50 रन पूरे किये और इसी ओवर में प्वाइंट के पीछे एक और बाउंड्री से 100 रन की भागीदारी भी पूरी की। इशांत शर्मा ने कुछ शार्ट पिच गेंदों से राशिद की परीक्षा ली, वहीं डॉसन ने अपना पहला अर्धशतक पूरा करने से पहले कुछ खूबसूरत शाट खेले, उन्होंने लांग आन पर एक रन से 50 रन पूरे किये। डॉसन का अर्धशतक पूरा होते ही उमेश यादव ने इस भागीदारी का अंत किया, राशिद ने उनकी शार्ट गेंद को प्वाइंट की ओर कट करने का प्रयास किया जो बल्ला छूकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में समां गयी।
पिच धीमी है, हालांकि इस पर टर्न मौजूद है, इससे बल्लेबाजों को अपने शाट गेंद के हिसाब से खेलने और सामंजस्य बिठाने का काफी समय मिल जाता है। टर्न मौजूद रहेगा, लेकिन अगले तीन दिनों में इसके और धीमी होने की संभावना है। तेज गेंदबाजों ने मूवमेंट की कमी के कारण यार्कर का काफी इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं की। सुबह इंग्लैंड की टीम चार विकेट पर 284 रन से आगे खेलने उतरी। उन्हें जल्द ही पहला झटका तब लगा जब कल के नाबाद बल्लेबाज बेन स्टोक्स (06) रविचंद्रन अश्विन की दिन की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच दे बैठे। दूसरे छोर से अश्विन का साथ इशांत ने निभाया।
दोनों ने रन गति पर अंकुश लगाया। मोईन को इशांत की शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में परेशानी हो रही थी। वह इस बीच भाग्यशाली भी रहे जब उन्होंने हवा में पुल शाट खेला लेकिन गेंद अमित मिश्रा के हाथों तक पहुंचने से पहले जमीन पर टकरा गई। मोईन ने 96वें ओवर में एक रन के साथ टीम के 300 रन पूरे किए लेकिन इशांत ने अगली ही गेंद पर जोस बटलर को पगबाधा करके इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 300 रन कर दिया। अगले ओवर में मोईन ने अश्विन पर छक्का मारा और फिर अंतिम गेंद पर मिडविकेट पर चौका जड़कर दबाव कम किया। मोईन हालांकि इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके। वह 104वें ओवर में उमेश यादव की बाउंसर को हवा में लहरा गए और जडेजा ने दौड़ते हुए आसान कैच लपका।