मुंबई: मशहूर टीवी कलाकार करन कुंद्रा का कहना है कि रिएलटी शो के लिए भी उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है जितनी की डेली सोप में लेकिन सोप अधिक थकाने वाले होते हैंै। ‘कितनी मोहब्बत है’ के अभिनेता ने अपने करियर में लगातार दोनों ही तरह के धारावाहिकों में काम किया है। करन ने यहां इस बात पर असहमति जताई कि आज के दौर में रिएलटी शो की मेजबानी करना एक बेहतर विकल्प है।
करन ने कहा, ‘‘ नहीं. केवल एक ही तरह का काम करना ठीक नहीं है। बेहतर होगा आप दोनों तरह के शो करें। मुझे पता है कि डेली सोप को आपको अधिक समय देना पड़ता है। ये काफी थकाने वाले भी होते हैं और इससे आपका करियर एक ही जगह ठहर जाता है। यह सच है कि रिएलटी शो करने में अधिक मजा आता है लेकिन मेहनत उसमें भी उतनी ही है। ’’ करन एक बार फिर एमटी शो ‘रोडीज’ के नए सीजन में नजर आएंगे और उनका मानना है कि रिएलटी और फिक्शन दोनों ही तरह के शो टीवी पर अच्छा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों :रिएलटी और फिक्शन: ही अच्छा कर रहे हैं। पिछले साल मैंने एक डेली सोप किया था और इस साल में फिर ‘रोडीज’ कर रहा हूं। मुझे लगता है कि आपको अपने दर्शक खोजने पड़ते हैं..और अगर एकबार आपको अपने दर्शक मिल जाएं तो आप किसी भी क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं। ’’ ‘रोडीज’ के 14वें संस्करण में करन कुंद्रा के अलावा रणविजय सिंह, क्रिकेटर हरभजन सिंह, अभिनेत्री नेहा धूपिया और टेलीविजन अभिनेता प्रिंस नरूला भी नजर आएंगे।
करन का ‘रोडीज’ के साथ यह तीसरा सीजन है और उन्हें लगता है कि इसबार ऑफ स्पिनर भज्जी के साथ यह शो एक नए मुकाम पर पहुंचेगा।
शो जल्द ही ‘एमटीवी’ पर प्रसारित किया जाएगा।