रांची: रांची के साइबर क्राइम थाने ने सीसीएल के सेवानिवृत्त जीएम आनंद कुमार राय से 80 लाख रुपये की ठगी करने वाले आशीष कुमार चौबे उर्फ शैलेंद्र को दिल्ली के न्यू अशोक नगर सी ब्लॉक से गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो वोटर आइडी, एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, कॉरपोरेशन बैंक दिल्ली का दो चेकबुक, कस्टमर सोल्यूशन प्रोपराइटर की एक मोहर तथा एक माइकोमैक्स मोबाइल बरामद किया गया है। साइबर थाने की डीएसपी श्रद्धा केरकेटटा ने गुरुवार को सीआइडी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में यह जानकारी पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा कि सीसीएल के रिटायर्ड जीएम आनंद कुमार राय ने 1 दिसंबर को साइबर क्राइम थाने में 80 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था। आनंद कुमार राय के मोबाइल पर फोन कर आशीष ने वीरेंद्र कुमार अग्रवाल बनकर फोन किया। इसके बाद इंश्योरेंस पॉलिसी के बोनस का पैसा भुगतान कराने की बात कहते हुए अलग-अलग मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट के जरिये जुलाई 2016 से नवंबर 2016 के बीच कुल 80 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी।
इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली में टीम ने छापेमारी की। इसके पहले ही आशीष कुमार चौबे उर्फ शैलेंद्र के चार एकाउंट को जब्त कर लिया गया था। दिल्ली में आशीष कुमार चौबे उर्फ शैलेंद्र की गिरफ्तारी के समय वह कमरे में नींद में सोया हुआ था। उसके एकाउंट में 10 लाख रुपये थे, जिसे जब्त किया गया है। आशीष कुमार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है।
आशीष कुमार चौबे मास कॉम का छात्र है, और दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ता था। इसके पिता रवींद्रनाथ चौबे किसान हैं। छापेमारी करने गयी टीम में डीएसपी श्रद्धा केरकेटटा, कुमार सौरभ, सतेंद्र प्रसाद, हरिशंकर और मो अफताब शामिल थे।