नई दिल्ली: समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नोटबंदी के बाद पेट्रोल पंप और एयरलाइंस टिकटों पर 500 के पुराने नोट कल आधी रात के बाद इस्तेमाल नहीं होंगे. सरकार ने यह छूट पहले 24 नवंबर तक दी थी, हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दिया गया था.
वित्त मंत्रायल का मानना है कि कई जगहों पर पेट्रोल पंप वाले कमिशन लेकर पुराने नोट बदलने का काम कर रहे हैं. क्योंकि पेट्रोल पंप को ऑयल कंपनी को पैसा चैक से देना होता है. ऐसे में जब पेट्रोल पंप पर पांच सौ के पुराने नोट आते हैं तो वह उन्हें बैंक में जमा कर देते हैं और नए नोटों को कमीशन लेकर बदलने के काम में लगा देते हैं. कई जगहों पर पेट्रोल पंप वाले 30-35 फीसदी कमीशन ले रहे हैं.
यहां आपको बता दें कि 500 के पुराने नोट के इस्तेमाल की छूट हटाने के बाद आप पुराने पांच सौ के नोट 30 दिसंबर तक बैंक में बदलवा सकते हैं. इतना ही नहीं 31 मार्च तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में भी पुराने नोट बदलवा सकते हैं. हालांकि अभी जरूरी सेवाओं सरकारी अस्पताल, दूध बूथ जैसे जगहों पर 500 के पुराने नोट मान्य होंगे.