नयी दिल्ली: सरकारी अधिकारियों के लिए इस सप्ताहांत का अवकाश बड़ा होगा। केन्द्र ने पैगंबर मोहम्मद की जयंती ‘ईद-ए-मिलाद’ के लिए अवकाश मंगलवार के बजाय सोमवार करने का निर्णय किया है।
सरकार ने आज एक सकरुलर जारी कर कहा कि कार्मिक मंत्रालय के संज्ञान में यह बात लाई गई है कि ईद-ए-मिलाद 12 दिसंबर को है न कि 13 दिसंबर को।
‘‘ इसलिए ईद-ए-मिलाद का अवकाश 13 दिसंबर के बजाय 12 दिसंबर को करने का निर्णय किया गया है।ा पूर्व में नयी दिल्ली में सभी केन्द्रीय सरकारी प्रशासनिक कार्यालयों के लिए 13 दिसंबर को अवकाश का दिन अधिसूचित किया गया था।’’