रांची: महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा है कि वन स्टॉप सेंटर की पहचान स्नेहमयी केंद्र के रूप में हो, इसके लिए सम्मिलित प्रयास किये जायें। यह सुनिश्चित किया जाये कि यहां पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इस केंद्र में महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा एवं अन्य उत्पीड़न की समस्याएं एक ही छत के नीचे सुलझाने की व्यवस्था की गयी है। पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना जायेगा और उचित परामर्श के बाद उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा। पीड़ित महिलाओं के इस केंद्र में पांच दिन तक रहने की व्यवस्था की गयी है। श्रीमती मरांडी बुधवार को कांके स्थित रिनपास परिसर में महिलाओं और बालिकाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर फॉर वूमेन – सखी के उद्धाटन के मौके पर बोल रहीं थीं।
उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में इस तरह का केंद्र राज्य के अन्य जिलों धनबाद, जमशेदपुर और दुमका आदि में खोलने की योजना है। राज्य में किसी भी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए 24 घंटे काम करने वाले हेल्पलाइन नंबर 0651 2451911 जारी किया गया है । हेल्पलाइन नंबर में फोन कर समस्या से अवगत कराने पर पीड़ित को तत्काल मदद के लिए इस केंद्र से लोग वहां जायेंगे। उन्होंने केंद्र में कार्यरत कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यह शिकायत न आये कि पीड़ित महिलाओं का फोन रिसिव नहीं किया गया, ऐसी सूचना मिलने पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।
स्नेहमयी केंद्र के रूप में पहचान स्थापित करनी है : डॉ लुइस
Previous Articleखुफिया सूचनाओं को करें मजबूत आम लोगों से बढ़ायें बातचीत
Next Article पूर्व मंत्री हरिनारायण को 5 साल की कैद
Related Posts
Add A Comment