चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह ने आज अकाली दल के नेताओं पर हमला बोलते हुए बादल परिवार को ‘‘बाजीगर’’ करार दिया और कहा कि अपने ‘‘घटते राजनीतिक ग्राफ’’ के कारण वे हताशा में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए अकाली दल के पास कोई ‘‘सार्थक एजेंडा’’ नहीं है।
अमरिन्दर ने यहां एक बयान में कहा कि 10 साल के ‘‘कुशासन के शर्मनाक रिकार्ड’’ के साथ बादल परिवार सभी प्रकार की सस्ती नौटंकी का सहारा ले रहा है और प्रतिगामी चुनावी एजेंडा का अनुसरण कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके जवाब में लोग आगामी विधानसभा चुनावों में बादल परिवार को सत्ता से उखाड फेंकेगे।
उन्होंने दावा किया कि आसन्न चुनावी हार को देखते हुए अकाली परिवार उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ व्यक्तिगत और निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को भी उद्धृत किया जिसमें कहा गया है कि वह चुनाव आयोग को ‘‘धौंस दिखा रहे हैं।’’ अमरिन्दर सिंह ने कहा कि क्या बादल परिवार की चुनाव आयोग के संबंध में ऐसी राय है और क्या वह यह मानते हैं कि कोई भी उन्हें धौंस दिखा सकता है।
सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के समक्ष जतायी गयी आशंकाओं और कांग्रेस के आरोपों का अकाली दल के पास कोई ठोस जवाब नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि सुखवीर बादल ने एक ऐसी परियोजना की शुरूआत की जिसका पहले ही एक केंद्रीय मंत्री शिलान्यास कर चुके हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बादल परिवार ने ‘‘सत्ता का दुरूपयोग’’ किया और अपने व्यक्तिगत तथा पार्टी के हितों को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक धन का दुरूपयोग किया।