अब तक आपने केवल यह खबर पढ़ी कि कारों के दाम एक जनवरी या फिर जनवरी के पहले सप्ताह से बढ़ रहे हैं। कारों की कीमतें में 2 से 3 प्रतिशत तक की वृद्धि होने जा रही है। हमारे खास रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह से मोटरसाइकिलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। फिलहाल किसी भी मोटरसाइकिल/स्कूटर निर्माता कंपनी की ओर से ऐसी कोई घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन यह होगा जरूर।
कच्चे माल, इनपुट लागत, रबड़, स्टील, विपणन व उत्पादन की लागत बढ़ने से मोटरसाइकिलों की कीमत में उछाल आएगा।इसके अलावा, दुपहिया वाहन कंपनियों को अप्रैल, 2017 तक उत्सर्जन मानक BS-IV की अनुपालना भी करने के आदेश दिए जा चुके हैं। ऐसे में कंपनियों ने अपनी तकनीक में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। घरेलू बजाज आॅटो इस दिशा में पहल कर चुकी है और इसी टेकनोलाॅजी से अपडेट माॅडल भी देश में उतार चुकी है। दोनों कारणों को ध्यान में रखते हुए हमने यह अंदाजा लगाया है।
दामों में कितनी बढ़ोतरी होगी, यह तो साफ तौर पर कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन 2 से तीन प्रतिशत या यूं कहें कि 1500 से 5000 रूपए तक की वृद्धि हो सकती है। मौजूदा समय में घरेलू दुपहिया बाजार में हीरो मोटोकाॅर्प, बजाज आॅटो, टीवीएस, होंडा, सुजु़की, राॅयल एनफिल्ड, केटीएम सहित कई विदेशी टू व्हीलर्स निर्माता कंपनियां मौजूद हैं।
नोटबंदी के बीच कीमतों का बढ़ना आम आदमी के लिए थोड़ा आघात पहुंचा सकता है। क्योंकि सामान्य तौर पर आखिर के महीनों में मोटरसाइकिल खरीदना कम ही लोग पसंद करते हैं। वजह है कि भावी ग्राहक नए माॅडल और नए चेचिस नम्बर के चक्कर में होते हैं ताकि माॅडल का साल बदल जाए। वाहन कंपनियां इस बात को अच्छी तरह जानती है और इस मुनाफे को भुनाने का प्रयास भी करेंगी। ऐसे में नए साल के शुरूआती दिनों में नए कीमतों को लागू करने से छूट दी जा सकती है।
आपको बता दें कि नवम्बर में 500 और एक हजार रूपए के नोट बैन होने के बाद दुपहिया कंपनियों ने भी डिस्काउंट और आॅफर्स की पेशकश की हुई है। अगर आप मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक हैं तो 31 दिसम्बर तक इन आॅफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। अगले साल का इंतजार आपको नया माॅडल और चेचिस नम्बर तो दिला देगा लेकिन आपकी जेब थोड़ी हल्की जरूर हो सकती है।