वाशिंगटन: अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि कि की इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष कमांडर सीरिया में गठबंधन बलों के हवाई हमले में मारा गया है। अधिकारी ने बताया कि अबू जंदाल अल-कुवैती सोमवार को तबका बांध के पास मारा गया। वह रक्का में मौजूद समूह का सरगना था। उसपर अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के विमान ने उसको निशाना बनाया था।
आईएस समर्थकों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भी उसके मारे जाने के संकेत दिए थे। अमेरिकी पुष्टि उसकी मौत पर गठबंधन बलों की पहली औपचारिक स्वीकृति है। अमेरिका समर्थित ‘सीरियन डेमाक्रेटिक फोर्सेज’ सामरिक महत्व वाले बांध के पास इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लड़ रहा है और गठबंधन बलों की ओर से वहां हवाई हमले भी किए जा रहे हैं।