खूंटी: पुलिस ने समकालीन अभियान में शुक्रवार को एक माओवादी सहित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एके सिन्हा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में समकलीन अभियान चलाया गया था। इसके तहत अड़की थाना क्षेत्र के टेटेबांदू गांव से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली नकुल लोहरा को गिरफ्तार किया। नकुल पर 22 दिसंबर 2011 को दिगंबर मुंडा और रामेश्वर मुंडा की हत्या के अलावा 18 अगस्त 2010 को सिंदरी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में कुंदन पहान, श्याम पहान सहित अन्य नक्सली भी आरोपी हैं।

एसपी ने बताया कि विशाल उर्फ तुलसीदास को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि प्रसाद जी उर्फ कृष्णा अहीर इस समय जेल में बंद हैै। उन्होंने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र से लक्खी चरण कुम्हार, पंचानंद हजाम और सागर पहान को भी गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गैर जमानतीय वारंट में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें घोलटू पुरान, फागु धान, आशीष होरो शामिल हैं। बताया गया कि अड़की थाना क्षेत्र से कुल पांच, कर्रा से पांच और खूंटी से एक अपराधी को पकड़ा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version