धनबाद: धनबाद के कुख्यात अपराधी सूरज सिंह के नौ शूटरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे तथा रांची के एसएसपी ने संयुक्त रूप से एक स्पेशल टीम का गठन कर कुख्यात सूरज सिंह गिरोह गुर्गों की गिरफ्तारी की गई। शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी मनोज रतन चोथे ने मीडिया को बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से अपने गुर्गों द्वारा रंगदारी वसूलने वाले कुख्यात सूरज के 9 शातीर सदस्यों को विभिन्न क्षेत्र में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सूरज के 9 गुर्गों की एक साथ गिरफ्तारी होना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 पिस्टल तथा 13 राउंड गोली भी बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शिव शर्मा उर्फ शिवेन्द्र (24), जयप्रकाश शर्मा उर्फ भट्टु (50), गणेश कुमार (24), रौशन कुमार उर्फ कल्लु (20), अनिल वर्मा (27), तथा आनंद कुमार (27),शामिल है, सभी रांची और बिहार के कई कांडो में फरार चल रहे थे। वहीं रवि कुमार राय (20), मुकेश राय (25), तथा राहुल कुमार पासवान (23), को धनबाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये शिव शर्मा, रवि कुमार राय, मुकेश राय तथा राहुल कुमार पासवान का अपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि शिव शर्मा पर बैंक मोड़ थाना के साथ कतरास, जोगता, तेतुलमारी, भूली, बरोरा, झरिया तथा धनसार थाना में भी कांड दर्ज है। वहीं रवि पर जोगता थाना, तेतुलमारी थाना तथा कतरास थाना में विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज है। मुकेश पर भी जोगता तथा बरोरा थाना में एवं राहुल कुमार पासवान पर भूली ओ.पी. में कांड दर्ज है। अन्य अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version