नयी दिल्ली:  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज एम्स में गुर्दा प्रतिरोपण किया गया। यह गुर्दा उन्हें किसी अनजान व्यक्ति ने दिया है।

एम्स के सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों के एक दल ने अस्पताल के कार्डियो-थोरैकिक सेंटर में पांच घंटे चले ऑपरेशन में गुर्दा प्रतिरोपण किया। डॉक्टरों के इस दल में एम्स के निदेशक डा एम सी मिश्रा, सर्जन डा वी के बंसल, डा वी सीनू और गुर्दा रोक विशेषज्ञ डा संदीप महाजन शामिल थे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सुबह नौ बजे शुरू हुआ और दोपहर ढाई बजे पूरा हुआ जिसके बाद मंत्री को उसी इमारत में स्थित सघन चिकित्सा कक्ष :आईसीयू: में भेज दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक जीवित, अनजान दानकर्ता कोई भी इंसान हो सकता है जो प्राप्तकर्ता से भावनात्मक रूप से जुड़ा हो जैसे कि कोई दोस्त, कोई रिश्तेदार, कोई पड़ोसी या सुसराल पक्ष का कोई व्यक्ति। चूंकि उनके खुद के परिवार में कोई दानकर्ता नहीं था, इसलए एक जीवित अनजान दानकर्ता से लिये गये गुर्दे का प्रतिरोपण किया गया।’’ सूत्रों के अनुसार, ‘‘प्रक्रिया से पहले प्राधिकरण समिति से मंजूरी ली गयी।’’ डॉक्टरों ने कहा कि 64 साल की सुषमा लंबे समय से मधुमेह से पीड़ित रही हैं। एक जांच के दौरान ही उनके गुर्दो के काम नहीं करने का पता चला। इसके बाद से वह डायलिसिस पर थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version