कोलकाता: नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि ‘भाषण’ देने के अलावा उनके पास ‘पटरी से उतरी इस व्यवस्था’ के लिए कोई समाधान नहीं है। गुजरात के बनासकांठा में मोदी के एक जनसभा को संबोधित करने के तुरंत बाद एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मोदी बाबू जानते हैं कि नोटबंदी अब बेपटरी हो गयी है। भाषण देने के अलावा उनके पास कोई समाधान नहीं है।’’

ममता ने गुरुवार को को कहा था कि मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश में ‘आर्थिक संकट’ पैदा कर दिया है और उनके पास सत्ता में बने रहने का ‘कोई नैतिक अधिकार’ नहीं है। नोटबंदी के कारण देश का विकास और व्यापार प्रभावित होने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को ‘किसी पर भरोसा’ नहीं है और वह नहीं समझते हैं कि देश के लिए क्या अच्छा है।’`

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version