मुम्बई:  कांग्रेस की मुम्बई इकाई के अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में कई कार्यक्रमों के जरिए नोटबंदी के खिलाफ विरोध तेज करेगी। निरूपम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार देश के लोगों की मुश्किलों की अनदेखी कर उन्मत हो गयी है और यह नोटबंदी के बाद बढ़ गया है। जब हम सरकार से प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें नजरबंदी में रख दिया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, कांग्रेस ने छह जनवरी को देशभर में जिला समाहरणालयों पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है और हम सरकार को संवेदनशील बनाने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने यह भी मांग की कि आरबीआई नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा धनराशि के बारे में नवीनतम आंकड़े के साथ सामने आए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version