चेन्नई: इंग्लैंड को करारा झटका लगा क्योंकि उसका तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कल से भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पायेगा। कप्तान एलिस्टेयर कुक के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज एंडरसरन पूरे शरीर में दर्द के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे। यह तेज गेंदबाज कंधे की चोट के कारण अगस्त से क्रिकेट से बाहर था और उसने भारत में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में खेलकर ही वापसी की थी।
कुक ने मैच से पूर्व कहा, ‘‘दुर्भाग्य से जिमी नहीं खेल पायेगा, पिछले मैच के बाद उसके शरीर में दर्द है। इसलिये जोखिम नहीं लिया जायेगा। उसके टखने और कंधे, में भी दर्द है। हम उसकी देखभाल की कोशिश कर रहे हैं।’’ स्टुअर्ट ब्राड पर फैसला अभ्यास के बाद लिया जायेगा। ब्राड अपने दाहिने पैर में टेंडन में खिंचाव के कारण दो टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन इंग्लैंड के अंतिम ट्रेनिंग सत्र के दौरान वह अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे।