लॉस एंजिलिस: संगीतकार एल्टन जॉन लंबे समय से अपने मित्र रहे एवं गायक जॉर्ज माइकल के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में प्रस्तुति देंगे। ‘एस शोबिज’ की रिपोर्ट के अनुसार 69 वर्षीय मशहूर गायक वर्ष 1974 में आए अपने लोकप्रिय गीत ‘‘डोंट लेट द सन गो डाउन ऑन मी’’ गाएंगे। वर्ष 1991 में माइकल के साथ युगल स्वर में इस गीत को उन्होंने फिर से रिलीज किया था।
25 दिसंबर को माइकल के दुखद निधन के बाद अगले साल डेन एस्थर रांटजेन में गायक के जीवन को समर्पित एक कार्यक्रम के आयोजन की योजना हैं।