वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने दक्षिणपंथी इजराइलियों पर फलीस्तीनियों के साथ शांति समझौता करने के प्रयासों में जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। केरी ने चेतावनी दी कि इजराइलियों की नई बस्तियों के निर्माण की वजह से दोनों देशों के बीच समझौते की उम्मीद कम हो रही है।
इजराइली और अमेरिकी नेताओं की वार्षिक सभा सबन फोरम में केरी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के कुछ सदस्यों ने ‘‘अत्यधिक परेशान करने वाले’’ बयान दिये हैं। केरी ने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार में 50 प्रतिशत से भी अधिक मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे फिलस्तीनी देश के विरोध में हैं और कोई फिलस्तीनी देश नहीं होगा।’’
इससे पहले नेतन्याहू ने वीडियो लिंक के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइलियों की बस्ती के निर्माण से शांति प्रक्रिया में बाधा नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इजराइल बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता के लिए तैयार है।