रांची: अगले वर्ष चार जिलों में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट खुलेंगे। आने वाले समय में 5 लाख लीटर दुग्घ उत्पादन का लक्ष्य है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह अपने विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास करने के दौरान गुरुवार को ये बातें कहीं।
मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बनाने के प्रति कृत संकल्प है।

उसी के अनुरुप आगामी वित्तीय वर्ष में सूबे के चार जिलों में दुग्घ प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। देवघर, पलामू, जमशेदपुर और गिरिडीह में दुध प्रोसेसिंग प्लांट को लगाया जायेगा। कहा कि राज्य को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कई योजना आगामी बजट में लायी जायेगी। इनका फायदा यहां के पशुपालक किसानों को सीधे तौर पर मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version