रांची: झारखंड में नये साल का आगाज 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के शुरू होने के साथ होगा। इसके लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में विज्ञापन जारी किया जायेगा। नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जायेगी। विज्ञापन निकाले जाने संबंधी निर्देश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोग को जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि कार्मिक विभाग की आपत्तियों का निपटारा कर दिया गया है। नियुक्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। सचिव ने बताया कि इसके लिए नया सॉफ्टवेयर लांच कर दिया गया है।
टेट पास होना जरूरी नहीं संबंधित विषय में ही नियुक्ति : स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने आगे कहा कि ये नियुक्तियां हाई स्कूल के लिए की जायेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें टेट की जरूरत नहीं है। ग्रेजुएट और बीएड की डिग्रीवाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। सचिव ने कहा कि इसमें सब्जेक्ट स्पेसिफिक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इसके लिए उन्हें एसएससी की परीक्षा पास करनी होगी। वे जिस विषय में पास होंगे, उनकी नियुक्ति उसी विषय के लिए होगी।