देहरादून:  बड़े कॉरपोरेट घरानों और अमीर लोगों की मदद करने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है । उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि नोटबंदी से एक ही झटके में काला धन, आतंकवादियों को मिलने वाले पैसे और मानव एवं ड्रग्स तस्करी पर चोट पड़ी है । नोटबंदी का विरोध कर रही पार्टियों को निशाना बनाते हुए मोदी ने दावा किया कि कुछ लोग निराश हैं, क्योंकि उनके फैसले से ‘रों के सरदार’ पर हमला हुआ है ।

उत्तराखंड, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, में भाजपा की ‘परिवर्तन महारैली’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 करने के संप्रग सरकार के फैसले को किसी बड़े निर्णय की तरह पेश किया गया, जबकि उनकी सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के पांच करोड़ लोगों को गैस सिलिंडर दिए ।

उन्होंने कहा, ‘‘18,000 गांवों के लोग बगैर बिजली के रह रहे थे…हमने एक हजार दिन में वहां बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था । एक हजार दिन तो अभी नहीं हुए, लेकिन हमने 12,000 गांवों में बिजली पहुंचा दी । बाकी 6,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है । यह काम अमीरों के लिए किया जा रहा है या गरीबों को सशक्त बनाने के लिए ?’ मोदी ने कहा कि 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को अमान्य करने के फैसले से अल्मारियों में और गद्दे के नीचे रखा गया काला धन अब बैंकों में आ रहा है । उन्होंने कहा कि वह देश को बर्बाद कर चुके ‘काले धन और काले मन’से निजात दिलाने के लिए चौकीदार की ड्यूटी निभा रहे हैं ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version