नई दिल्ली:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच संजय बांगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह आईपीएल के आने वाले सीजन में टीम के साथ नहीं होंगे।

बांगर ने अपना इस्तीफा नवंबर में ही फ्रेंचाइजी को सौंप दिया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की, जिसे बांगर ने नकार दिया। ऐसी भी खबर है कि बांगर के बाद अब वीरेंद्र सहवाग पंजाब के कोच बन सकते हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बांगर के हवाले से लिखा है, “मैंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में ही अपना इस्तीफा दे दिया था। फ्रेंचाइजी के लोग दिसंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान मेरे पास आए, लेकिन मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त था और इसलिए मैंने सीरीज खत्म होने का इंतजार किया।”

बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच भी हैं। उन्होंने 2014 में सहायक कोच के तौर पर ही पंजाब की टीम की जिम्मेदारी ली थी और फिर बाद में मुख्य कोच का पद उन्हें सौंपा गया था। मुख्य कोच बनाए जाने के बाद बांगर के मार्गदर्शन में ही टीम ने 2014 में पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी।

इसके बाद से बीते दो सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह अंकतालिका में नीचे रही थी।

पिछले सीजन में बांगर और टीम के एक सहमालिक के बीच विवाद भी हुआ था। तब से इन दोनों के बीच मतभेद जारी हैं। ऐसी संभावना है कि बांगर ने इसी के चलते इस्तीफा दिया हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version