सिडनी:  ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर टीम के साथी मैथ्यू वेड के प्रति ‘अशिष्ट’ टिप्पणी करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

मैक्सवेल ने कहा था कि उन्हें लगता है कि घरेलू शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए बल्लेबाजी क्रम में वेड के बाद छठे नंबर पर उतरने से पिछले हफ्ते एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की ओर से चयन के लिए उनकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा।

कप्तान स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्वकर्ताओं ने मैक्सवेल पर जुर्माना लगाया है क्योंकि उन्होंने राज्य टीम के कप्तान और वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम के साथी वेड के प्रति टिप्पणी को ‘अशिष्ट’ पाया। मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने कहा था कि मीडिया कांफ्रेंस में मैक्सवेल का बयान ‘निराशाजनक’ था जिसके बाद स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीनियर सदस्यों ने उन पर जुर्माना लगाया। इस जुर्माने के बावजूद मैक्सवेल कल होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version