रांची: झारखंड की आठ लंबित खदानों की प्रक्रिया शुरू है। इनमें से तीन के सारे तकनीकी मामले क्लीयर हो चुके हैं और एक में जल्द खनन शुरू होगा। शेष पांच खानों के क्लीयरेंस का प्रयास जारी है। यह जानकारी केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को दी। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से सोमवार को झारखंड में लंबित कोयला खदानों के मामलों को लेकर मुलाकात की।
उन्होंने झारखंड में आवंटित कोयला खदानों को शुरू करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोयला खदान के शुरू नहीं होने से राजस्व की काफी क्षति हो रही है।
पचवाड़ा सेंट्रल से शीघ्र होगा खनन
बैठक में विभिन्न आठ कोयला खदानों क्रमश: पचवाड़ा सेंट्रल, कठौतिया, गणेशपुर, मेराल, लोहारी, सीतानागा, सहरपुर जमरपानी एवं केरंदरी पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में विभाग द्वारा यह जानकारी दी गयी कि पचवाड़ा सेंट्रल के लिए डीसी की रिपोर्ट मिलते ही भारत सरकार के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा एवं शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इसी प्रकार मेराल एवं सीतानागा को लेकर भारत सरकार के प्राथमिक अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कठौतिया, गणेशपुर एवं अन्य स्थानों पर खान एवं राजस्व से संबंधित मामलों को संबंधित जिला में शीघ्र जाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खदानों के शुरू होने से काफी संख्या में रोजगार सृजित होंगे तथा आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। केरंदरी में फोरेस्ट क्लीयरेंस होते ही काम प्रारंभ कर दिया जायेगा। संथाल परगना के उरमा पहाड़ीटोला, अमरकोंडा एवं ब्राह्मणी में खदान से नेचुरल गैस, मेथानॉल, अमोनिया, यूरिया एवं पोलीप्रोपलीन उत्पादन की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। बैठक में पर्वतपुर (बोकारो) खदान से शीघ्र उत्पादन शुरू करने पर भी चर्चा हुई।
एक फीसदी राशि शौचालय निर्माण पर खर्च करें कोल कंपनियां: सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएसआर के तहत सीसीएल अपने खदान क्षेत्र के आसपास के प्रखंडों/गांव में शौचालय का निर्माण कर स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत निर्धारित राशि में से एक प्रतिशत राशि इस कार्य के लिए व्यय करें। शौचालय निर्माण में सरकार पंचायत सचिवालय का सहयोग लेगी एवं सीसीएल के अधिकारी भी पंचायत सचिवालय को सहयोग करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, खान आयुक्त अबू बकर सिद्दीकी तथा निदेशक खान एसआइ मिंज उपस्थित थे।