रांची: जुबान पर सरकार की आमद मरहबा, हाथों में हरी-हरी झंडियां और फूलों की बरसात से सोमवार को राजधानी रांची की फिजा गुलजार रही। मौका हजरत मोहम्मद(स.) की पैदाइश का था। जिसे ईद मिलाद-उन-नबी और जश्न-ए-मोहम्मदी के नाम जाना जाता है। शहर के कोने-कोने से ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला गया है। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी रांची के नेतृत्व में ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी हिंदपीढ़ी, मुस्तफा कमेटी हिंदपीढ़ी, अंजुमन फैजाने मुस्तफा कमेटी, इलाही बक्श, डोरंडा सीरत कमेटी समेत सौ से भी अधिक पंचायत एवं तंजीमों का हुजूम विभिन्न मोहल्ले से होते हुए कर्बला चौक पहुंचा।
असामाजिक तत्व देशभक्ति का सबूत मांगते हैं : रिजवी
जुलूस कर्बला चौक के बाद मेन रोड होते हुए ईकरा मस्जिद के पास जमा हुआ। यहां मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना जसीमुद्दीन खान, मौलाना अकिलुर्रहमान आदि ने संबोधित किया। मौलाना रिजवी ने कहा कि सरकार की आमद का दिन पूरे संसार के लिए खुशियों का दिन है। जुलूस निकलाकर आशिके रसूल अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। अगर कोई जुलूस के खिलाफ बोलता है, तो वह नर्क में जायेगा। रिजवी ने कहा कि आज देश में कुछ असामाजिक तत्व के लोग हमसे देशभक्ति का सबूत मांगते हैं। ये ऐसे लोग देश का भला नहीं बल्कि नफरत की बुनियाद पर देश को तोड़ना चाहते हैं। वहीं मौलाना नसीमुद्दीन खान ने हजरत मोहम्मद (स.) के जीवन पर प्रकाश डाला।
नारे तकबीर, नारे रिसालत….का नारा लगता रहा
जुलूस 1 बजे नारे तकबीर, नारे रिसालत के नारे के साथ मेनरोड, ओवरब्रीज, राजेंद्र चौक, तुलसी चौक, युनूस चौक होते हुए रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट डोरंडा पहुंचा। यहां अहमद रजा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस दौरान रास्ते भर नाथ और कलाम पेश किये जाते रहे। मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों, चौराहों की सजावट भी देखते बन रही थी। बच्चे, नौजवान सभी साफा बांधे, हाथों में हरी झंडी लिये सरकार की आमद मरहबा के नारे से पूरा माहौल जैसे नूरानी हो उठा। डोरंडा स्थित सीरत नगर में देर रात तक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा। यहां कई राज्यों से आये मौलाना फिजा में गरमाहट पैदा कर रहे थे। अकिदतमंदों को ईद-मिलाद-उन-नबी की अहमियत बतायी।
रास्ते भर लोगों का होता रहा स्वागत
जुलूस के स्वागत में हर जगह खाने-पीने के स्टॉल लगे दिखायी दिये। झारखंड मुस्लिम युवा मंच के शाहिद, झारखंड नौजवान कमेटी से मो आसिफ खान, झारखंड युवा मंच इमरान रजा अंसारी, नदीम इकबाल, महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी से शहजाद कुरैशी, शकील अख्तर, मरहबा सोसाइटी से नैयर शदाबी, सैयद नेहाल अहमद स्वागत में लगे रहे।
ये रहे मौजूद
मो सईद, अकिलुर्रहमान, कारी अयूब, मौलाना सैयद अलकमा शिबली, हाफिज मोजीब, कारी शमशीर, हफीज जावेद, मुजीब कुरैशी, आजम अहमद, हाजी नवाब, सज्जाद इदरिसी, शकील हबीबी, गुल गद्दी, शफीक, आफताब आलम, मो तौहीद, मो नईम, रमजान कुरैशी, मौलाना नूर, मो मजहर सिद्दीकी, मो आसिफ खान,पप्पू गद्दी, लाडले खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।