लंदन:  एशियाई चैम्पियन भारत को हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2017 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही पूल में रखा गया है। हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2018 विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जो 15 से 25 जून तक खेला जायेगा। इसमें पुरूष हाकी में दुनिया की शीर्ष दस टीमें भाग लेंगी।

अभी तक मेजबान इंग्लैंड, रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना, गत यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड, भारत, कोरिया और पाकिस्तान की भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है। चार और टीमें हाकी विश्व लीग दूसरे दौर के जरिये क्वालीफाई करेंगी जो अगले साल जनवरी से अप्रैल के बीच खेला जायेगा। हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में 18 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। भारत इस साल एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीत चुका है जबकि पाकिस्तान का इरादा बदला चुकता करने का होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version