रांची: रांची विश्वविद्यालय में हो रहे विश्वविद्यालय स्तर के छात्र संघ चुनाव में मंगलवार को शत-प्रतिशत मतदान हुआ। विवि परिसर स्थित मौलाना आजाद सीनेट हॉल में हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। एडीएम लॉ एंड आर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद सहित अन्य अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे। रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय सहित विवि के अन्य पदाधिकारी मतदान के दौरान वहां नजर बनाये हुए थे।

पहला वोट 11 बजे, पहले वोटर को मिले गुलाब
विवि स्तरीय छात्र संघ के लिए मतदान सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुआ, लेकिन पहला वोट साढ़े 11 बजे पड़ा। अभाविप के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पवन बड़ाईक ने सबसे पहले मतदान किया, उसके बाद उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूजा सिंह ने मतदान किया। पहले मतदान करने पर विवि प्रबंधन की ओर से पवन बड़ाईक और पूजा सिंह को गुलाब का फूल दिया गया। मतदान शाम साढ़े चार बजे तक चला।

अभाविप ने पहले की वोटिंग
अभाविप के उम्मीदवारों की ओर से पहले मतदान के बाद बाकी ने मतदान किया। इसके बाद आजसू, झारखंड छात्र मोर्चा, झारखंड छात्र संघ सहित अन्य निर्दलीय मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद मत पेटी को सील कर दिया गया। विवि स्तर पर हो रहे चुनाव में पांच पदों के लिए मतदान हुआ है।

मतगणना आज शपथ ग्रहण भी
सभी मतदाताओं को हर पद के लिए एक वोट करना था। छात्र संघ चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता ने बताया कि मतों की गिनती बुधवार की सुबह 10 बजे से मौलाना सीनेट हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच की जायेगी। मतों की गिनती के बाद शाम तक रिजल्ट जारी किया जायेगा। साथ ही बुधवार को ही चुने गये छात्र प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। उन्होंने कहा कि विवि स्तर पर होने वाले छात्र संघ चुनाव में छात्र नेताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

नारेबाजी करते पहुंचे वोटर वीसी ने पेश किये गुलाब
मंगलवार को रांची विवि के सीनेट हॉल में छात्र संघ चुनाव की वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ बनाये गये थे। कड़ी सुरक्षा थी। लेकिन अचानक विवि परिसर में जय श्रीराम की नारेबाजी होने लगी। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग वोट डालने आ रहे हैं। उधर पोलिंग बूथ के मुख्य गेट पर रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय मौजूद थे। हाथ में गुलाब और चेहरे पर मुस्कान के साथ उन्होंने सभी छात्रों के बीच गुलाब बांटना शुरू कर दिया।
मकसद सिर्फ इतना भर कि विवि का माहौल गुलाब की तरह हंसता रहे और मिनट भर में नारेबाजी खत्म हो गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version