लातेहार: झारखंड से 2017 का साल नक्सलियों के खात्मा का साल होगा। राज्य में अपराध और उग्रवाद के लिए कोई जगह नही है क्योंकि जनता विकास चाह रही है, और विकास में बाधा की इजाजत किसी को नही मिलेगी। उक्त बातें राज्य पुलिस प्रमुख डीके पांडेय ने मंगलवार को लातेहार में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। आगे उन्होंने कहा कि उग्रवाद और अपराध से जुडेÞ किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। लातेहार में पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है, खास कर उग्रवाद को लेकर जिले में काफी सफलता मिली है। पलामू रेंज में उग्रवाद पर बहुत हद तक नियंत्रण पुलिस ने कर लिया है।
जनता का समर्थन भी पुलिस को मिल रहा है। छोटे उग्रवादी संगठन जेजेएमपी व टीपीसी पर नकेल कसने के सवाल पर कहा कि कोई भी अपराध और उग्रवाद को बख्सा नही जाएगा। जवानों ने हेरहंज में अच्छा काम किया है, आगे भी अभियान जारी रहेगा। साथ ही कहा कि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और डीएफओ को समंवय बनाकर जिले में विकास की योजना पर काम करने का टास्क दिया गया है। विकास कार्य कही भी प्रभावित नही होगी, इसके लिए पुलिस तत्पर है। तत्पश्चात लातेहार में लगातार माओवादियों के खिलाफ मिली सफलता पर डीजीपी श्री पांडेय ने पुलिस अधीक्षक अनूप विरथरे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।