LUDHIANA:- कांग्रेस से नाराज अकाली दल पार्टी हर जगह पर धरने लगाकर अपना रोष जता रही है। अकाली दल का कहना है कि मल्लांवाला में हुए हादसे के बाद अकाली दल के खिलाफ दर्ज किये मामले जब तक वापिस नहीं लिए जाएंगे तब तक ऐसे ही धरना लगा रहेगा।
इसी के चलते वीरवार सुबह से पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया हरीके पत्तन में धरना लगाकर बैठे हुए है। वहीं लुधियाना में अकाली दल के वर्करों की तरफ से लाडोवाल पर दिल्ली-अमृतसर नैशनल हाइवे पर धरना लगाया गया है। ऐसे ही गोइंदवाल के पास ब्यास पल पर अकाली वर्करों ने धरना लगाकर पूरा रोड जाम किया है।
हाइवे जाम होने की वजह से आम लोगों को बहुत ज्यादा बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि फिरोजपुर जिले के मल्लांवाला और मक्खू नगर पंचायत के चुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नेता और काली दल के नेताओं में हुए झगड़े के बाद अकाली वर्करों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया धरना प्रदर्शन कर रहे है साथ उन्होंने कहा है कि जब तक मामले वापिस नहीं लिए जंगे वो धरना ऐसे ही जारी रखेंगे।