दिनांक 04/12/2017 को बिहार सरकार द्वारा लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अति अपेक्षित, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्रुत कार्य बल (रैपिड एक्सन फोर्स) के बटालियन मुख्यालय हेतु 50 एकड़ जमीन निःषुल्क आवंटित कर दिया गया है. यह जमीन वैषाली जिला के ग्राम- तालगरहा थाना- राजापाकर नामक जगह पर स्थित है.

यह जमीन पहले से एस0टी0एफ0 को स्वीकृत किया गया था. परंतु बिहार राज्य में रैपिड एक्सन फोर्स की मांग को देखते हुए 28.99 एकड़ जमीन तत्काल आवंटित करने के निर्देष दिए गये जबकि शेष भूमि अधिग्रहण होने के पश्चात हस्तांतरित किये जायेगें. विदित हो कि संप्रदायिक दंगो के दौरान नीली वर्दी पहने द्रुत गति से आने वाले रैपिड एक्सन फोर्स किसी प्रकार के दंगों से निपटने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में माहिर होते हैं. जिसके लिए रैपिड एक्सन फोर्स के जवानों को विषेश तौर पर प्रशिक्षित किया जाता है.बिहार राज्य में प्रमुख त्योहारों पर जैसे छठ, दशहरा, होली, ईद इत्यादी पर्वों के अलावा समय-समय पर दंगा नियंत्रण एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु रैपिड एक्सन फोर्स को बुलाया जाता रहा है. परंतु बिहार राज्य में रैपिड एक्सन फोर्स का मुख्यालय नहीं होने के कारण जमशेदपुर व ईलाहाबाद से संपर्क स्थापित कर इस बल को बुलाया जाता था. जिससे वक्त और संसाधनों कि र्बबादी होती थी. ज्ञात हो कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में 10 रैपिड एक्षन फोर्स बटा0 तैनात है. जिन्हे अलग-अलग राज्यों में साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version