गया पुलिस ने बैंक का शटर काटने वाले गिरोह को पकड़ा है. मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने यूनियन बैंक का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर गिरोह 7 सदस्यों को पकड़ा.

इस गिरोह के अधिकांश सदस्य ऑटो चालक हैं जो नौसिखिये हैं. पुलिस के मुताबिक इस गिरहो ने मेडकल कॉलोनी स्थित यूनियन बैंक की शाखा में दो बार शटर काटकर चोरी करने करने का असफल प्रयास किया.

पहली बार वो इसमें असफल रहे लेकिन दूसरी बार पुलिस गिरफ्त में आ गये. पूरे मामले की जानकारी देते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कमलेश पासवान है जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है और बाकी आरोपियों का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

पुलिस ने चोरों के पास से गैस कटर, सिलेंडर, खंती,पिलास, पेचकस एवं अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने कमलेश गुप्ता नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है जिसके दुकान से ऑक्सीजन का सिंलेंडर लाया गया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version